आज हम जानेंगे की मोबाइल और कंप्यूटर से Whatsapp kaise banaya jata hai, Whatsapp download kaise karte hai, Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye, whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye, Whatsapp par id kaise banaye किसी किसी भी एप्प की ज़रुरत नहीं पड़ेगी जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
whatsapp kya hai?
WhatsApp स्मार्टफोन पर चलने वाली एक प्रसिद्ध Messaging App हैं जिसकी सहायता से हम घर बैठे किसी भी व्यक्ति को इंटरनेट के द्वारा दूसरे WhatsApp उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन पर Audio, Video, Images, Documents आदि के साथ-साथ अपनी Location भी शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सएप को जान कौम और ब्रायन ऐक्टन ने बनाया है जिन्होंने 20 साल तक Yahoo में काम किया है |
Whatsapp 2009 में शुरू हुआ था और बाद में कुछ समय बाद फेसबुक ने 19 फरवरी 2014 को व्हाट्सएप को $20 अरब डॉलर में खरीद लिया और अब Whatsapp Facebook के पास है |
WhatsApp लगभग सभी डिवाईसों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध हैं. और आप इसे Android, iOS, Windows आदि डिवाईसों के लिए फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. स्मार्टफोन के अलावा इसे आप अपने कम्प्युटर/लैपटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Whatsapp kaise banaya jata hai ?
हम यहाँ जानेंगे की whatsapp kaise banaye jata hai सबसे पहले आपको व्हाट्सएप आईडी बनाना है, इसके लिए आपको निचे दिये गये सभी उपायों यानि Steps को क्रम के अनुसार करीये जिससे आपको मालूम पड़ जायेगा कि आपको व्हाट्सएप्प पर आईडी कैसे बनाना है तो आब हम जानते है whatsapp par id kaise banaye.
Step: 1 whatsapp download kaise karte hai?
whatsapp पर अकाउंट बनाने के लिए हमें जानना होगा की Whatsapp download kaise karte hai उसके लिए पहले आपको Whatsapp खोंलना होगा। अगर आपके Mobile में Whatsapp नही है तो पहले आप इसे जरूर देखें कि Whatsapp Kaise Download Karen, Whatsapp Download Karne के बाद इसे अपने Mobile मे जा कर खोलें।
Step: 2 Whatsapp Open Kaise Karte hai?
उसके बाद Install/Download करने के बाद whatsapp को ओपन और agree पर click
Read more – WhatsApp Blue
step-3 Whatsapp Par id kaise banaye
Step: 1 अपना Mobile Number डालें
अब आपको यहाँ पर अपना 10 अंको का Mobile number डालना है जिससे आप अपना whatsapp account ID बनाना चाहते है। याद रहे Mobile Number India का हो और +91 जरूर चुन लें क्योंकि भारत का कोड यही है।
Step: 2 OK दबाकर कन्फर्म करे?
Mobile Number डालने के बाद आपको फिर OK पर click करना है जिससे whatsapp Company आपके Mobile पर कोड भेजे।
Step: 3 मोबाइल में आये OTP कोड डाले.
यहाँ पर whatsapp कंपनी आपके Mobile Number पर जो कि आपने अभी डाला है, जिससे आप Whatsapp ID banana है। उसपर 6 अंको का OTP भेजेगी जिसको आपको दिये गये जगह मे लिखना है या ये अपने आप भी लिख जाएगा। लिखने के बाद आपको सही के निशान पर click करना है।
याद रहे अगर कोड न आये तो आप दिये गये Resend या Call Me पर क्लिक करके कोड दूबारा से मंगा सकते है।
Step: 4 अपना Photo और Name लगाये?
सही के निशान पर क्लिक करने के बाद ये कुछ समय लेगा और अब यहाँ पर आपको कोई Photo जो आप लगाना चाहे और आपने अपना नाम लिखना है जो आपके Whatsapp friends को दिखेगा। फिर नेक्स्ट ओर क्लिक करें। कुछ सेकंड बाद ये आगे बढ़ेगा।
जाने बिना किसी एप्प के Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye, whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye.
आज के समय में Whatsapp पर लॉक लगाना अनिवार्य सा हो गया है क्योकि हम लोग Whatsapp का उपयोग आजकल हर छोटी से लेकर बड़ी कार्यो के लिए Whatsapp का उपयोग करते है इसलिए हम आज आपको बताने जा रहे है की whatsapp par lock kaise lagaye.
जिसकी वजह से हमे अपने Whatsapp पर लॉक करना ज़रूरी होता है क्योकि हमारे घर परिवार में किसी बच्चे या फिर किसी भी बड़े द्वारा उसका किसी कार्यो के लिए दुरूपयोग किया जा सकता है.
आज के समय में Whatsapp का उपयोग हर सरकारी संसथान के लिए किया जा रहा है और आपस में संदेशो का आदान प्रदान किया जा रहा है. उसमे बहुत सी ईएसआई चीज़े है जिससे हम डंग से संभाल के रखना पड़ता है.
तो इस समस्या के समाधान के लिए हम आपको आज Whatsapp par lock kaise lagaye इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी देने वाले है.
यह भी पढ़े –
Laptop Me Whatsapp Kaise Download Kare, बिना मोबाइल के कंप्यूटर में Whatsup चलाये.
How To Delete Whatsapp Status, Mobile मेसे Whatsup Status Delete Kaise Kare
Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye two step Verification se-
यंहा हम आपको बताएँगे की कैसे हम WhatsApp two step Verification kaise kare और आज हम आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन द्वारा अपने WhatsApp में लॉक लगा सकते है इसकी सारी प्रक्रिया आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है.
whatsapp two step verification kaise kare
हम जानते है की कैसे हम अपने Whatsapp par lock kaise lagaye और कैसे two step Verification करेंगे.
Step#1- open whatsapp setting and goto account
- आज हम आपको two step Verification द्वारा आपके whatsapp के द्वारा कैसे लॉक करते है इसे बताने जा रहे है.
- जिसके लिए आपको whatsapp की सेटिंग आप्शन में जाना होगा और जो उपर दिए गयी तीन लाइन पर क्लिक करते है.
- उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के आप्शन जिसमे से account में जाना होगा.
step#2- goto two step verification and make password
- अब यहाँ पर आपके सामने नीचे की तरफ two step verification पर क्लिक करना होगा.
- अब यंहा पर जैसे ही आप two step verification पर क्लिक करते है तो फिर आपको एक नया पेज दिखेगा.
- उसके बाद उसमे नीचे की तरफ आपको enable पर क्लिक कर देना है.
- इस पर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने 6 डिजिट का नंबर डालने होंगे.
- यह कोड आपको एसा डालना है जिससे की आप इसे याद रख सके.
- उसेक बाद कन्फर्म करने के लिए फिर से यही 6 डिजिट को रिपीट करे.
- उसेक बाद आपको अपनी ईमेल आई डी डाल देनी है क्योकि इस में आपके पासवर्ड को वेरिफिकेशन कर सकते है.
- अपनी ईमेल आई डी डालो और फिर उसके बाद next पर क्लिक कर देना है और फिर से वही ईमेल आई डी दाल देनी है.
- फिर सबसे अंत में आपको save पर क्लिक कर देना है उसके बाद में आपको two step verification done हो जायेगा.
whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye –
अब हम आपको यहाँ पर बताएँगे की whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye जिससे हम whatsapp पर लॉक लगा सकते है जिसके बारे में हम आपको स्टेप बाई स्टेप सब कुछ बताएँगे.
Step#1- open whatsapp setting and goto account
- आज हम आपको fingerprint द्वारा आपके whatsapp के द्वारा कैसे लॉक करते है इसे बताने जा रहे है.
- जिसके लिए आपको whatsapp की सेटिंग आप्शन में जाना होगा और जो उपर दिए गयी तीन लाइन पर क्लिक करते है.
- उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के आप्शन जिसमे से account में जाना होगा.
step#2- goto privacy and lock fingerprint
- अकाउंट में जाने के बाद आपको privacy setting में जाना होगा.
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो कई सरे आप्शन दिखाई देते है.
- जिसमे सबसे नीचे की तरफ आपको fingerprint lock पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद lock with fingerprint के सामने आपको on-off का आप्शन है.
- अब ये यहाँ पर ऑफ है इसीलिए इसे यहाँ से ओन कर लेना है.
- जैसे ही इस पर क्लिक करते है तो नीले रंग का हो जायेगा इसका मतलब है की आप का फिंगर प्रिंट लॉक लग चूका है.
- उसके आपको एक नया पेज दिखेगा जिसमे आपको टाइम दिखाई देगा आपको यहाँ पर अपने हिसाब से टाइम चुन लेना है.
- की कितने समय के लिए लॉक को ओन रखना है.
Whatsapp के उपयोग :-
Text Messaging
ये इस्तेमाल होने वाला सबसे बेसिक फीचर है और इसी को ख्याल में रख कर इस एप्प को बनाया गया था.
इस एप्प के माध्यम से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कभी भी एसएमएस भेज सकते हैं. इसके लिए बस आपके फोन में इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए और ये सेवा बिलकुल फ्री होती है.
Voice Call
जिस तरह आप नंबर में कॉल कर के बात करते हैं ठीक उसी तरह आप इस एप्प के वॉयस कॉल के फीचर का इस्तेमाल कर के बात कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए.
आप कॉल में जितनी भी देर बात करेंगे आपको इसके लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते. इसका इस्तेमाल तब बहुत फायदेमंद है जब आप का कोई रिश्तेदार दूसरे देश में रहता है या काम करता है.
Video Call
Video call कर के बात करने की ये सुविधा व्हाट्सएप्प द्वारा कुछ वक़्त पहले ही लांच की गई है, ये शुरू से नहीं थी.
वीडियो कॉल करने की ऐसी कोई सुविधा नहीं थी जिससे मोबाइल से आपस में बात कर सके और वो भी बिलकुल फ्री में बिना एक पैसा दिए हुए.
ये फीचर उन लोगों के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा था जिन के घर से लोग दूसरे देशों में काम करने जाते हैं. आप सभी ये तो जरूर जानते होंगे हमारे देश के बहुत सारे लोग खाड़ी देशों में काम करते हैं.
उन से साधारण तौर पर फ़ोन कॉल कर के बात करने में बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं लेकिन इस एप्प ने सभी मुश्किलों को आसान कर दिया बस फ़ोन कॉल ही नहीं बल्कि वीडियो कॉल यानि ऑनलाइन लाइव उनको देखते हुए बात कर सकते हैं.
Group Chat
अक्सर ऐसा होता है की जब हम कुछ दोस्त एक साथ बात करना चाहते हैं और एक दूसरे के साथ जुड़ा रहना चाहते हैं तो इसमें ग्रुप चाट की सुविधा दी गई है जिससे एक साथ कई सारे लोग अपनी बात कह सकते हैं जो सभी लोग उसी वक़्त पढ़ सकते हैं.
इस फीचर का सबसे अच्छा इस्तेमाल इंडस्ट्रीज में होता है जिसमे एक ग्रुप बनाकर सारे एम्प्लॉई, मैनेजर और प्लांट हेड एक साथ जुड़े होते हैं और सभी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा कर लेते हैं.
Web Whatsapp का इस्तेमाल
शुरू में तो व्हाट्सएप्प बस मोबाइल एप्प के रूप में ही बनाया गया था लेकिन अब इसका इस्तेमाल कंप्यूटर और लैपटॉप में भी बड़े आराम से कर सकते हैं.
आप डेस्कटॉप में इस की Web Whatsapp वेबसाइट को खोलकर अपने मोबाइल नंबर को sync कर के इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए आप इस एड्रेस web.whatsapp.com पर जाये और वहां पर बारकोड को अपने मोबाइल से स्कैन करें. आपका अकाउंट कनेक्ट हो जायेगा. इसके अलावा आप इसका डेस्क्टॉप वर्शन सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर सकते हैं, जिसमें आपको व्हाट्सएप इस्तेमाल करने में काफी आसान लगेगा.
Privacy and Security
हम इस एप्प के माध्यम से अपने फोटोज और वीडियोस को शेयर करते हैं. इसीलिए इनकी सुरक्षा भी जरुरी है इसके लिए ये एप्प end-to-end encryption का इस्तेमाल करता है जिससे हर यूजर की डाटा को सुरक्षित रखा जाता है.
कोई भी इनको एक्सेस नहीं कर सकता. इसमें लिखा जाने वाला मैसेज, कॉल को कोई भी पढ़ या सुन नहीं सकता. ये बहुत ही सुरक्षित एप्प है.
Attachments
इसमें मैसेज, कॉल और वीडियो चाट के अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण अटैचमेंट जैसे डॉक्युमेंट, वीडियोस, फोटोज को भेज और रिसीव कर सकते हैं.
इस तरह आप अपने यादगार पलों को अपने फ़ोन से दोस्त के फ़ोन में शेयर कर सकते हैं.
Voice messages
ये फीचर बहुत ही बढ़िया है जब आपको मैसेज टाइप करने का दिल न करे तो बस उसे कुछ लाइन्स बोल कर ऑडियो रिकॉर्ड कर के भेज सकते हैं.
बस आपको टैप का इस्तेमाल करना है और ऑडियो रिकॉर्ड कर के छोड़ देना है वॉयस मैसेज अपने आप चला जायेगा.
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको whatsapp par lock kaise lagaye इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Whatsapp kaise banaye jata hai, Whatsapp download kaise karte hai, whatsapp par id kaise banaye, mobile se whatsapp lock kaise lagaye, whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye, or whatsapp two step verification kaise kare के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
3 thoughts on “Whatsapp कैसे बनाए और Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye 2022 में.”
Comments are closed.