आज हम जानेंगे की Sso id kya hoti hai or Sso id Kaise banaate hai, sso id kaise banaye mobile
sso id kya hoti hai -(what is sso id)-
- sso id का full form of sso – singel sign on
- sso id राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किया गया ऑनलाइन अकाउंट है जेसे की हमारे गूगल का अकाउंट जीमेल है उसी प्रकार से राजस्थान सरकार द्वारा अपनी खुद का sso id account है जिसकी मदद से ही हम राजस्थान सरकार की सारी सेवाओ का लाभ ले सकते है.
- Sso Id से हम राजस्थान सरकार की g2G , B2G सेवाओ का उपयोग कर सकते है Sso Id के माध्यम जितनी भी सेवाए है उनके लिए आज के समय में Sso Id होना आवश्यक है.
- Sso Id बनाने से आपको और भी कई फायदे है जेसे की आप बिना किसी emitra केंद्र जाये ही अपने सारे ऑनलाइन कम कर सकते है जेसे चाहे कोई डॉक्यूमेंट तेयार करना या फिर कोई rajasthan ka bill payment करना हो , या फिर आपको किसी भी प्रकार का राजस्थान सरकार संबधित ऑनलाइन फॉर्म भरना हो वो सारे काम एक की पोर्टल sso portal पर मिल जायेंगे.
- sso portal राजस्थान की जितनी भी सेवाए है ज्यादातर सभी सेवाओ से सम्बंधित एप्प उपलब्ध है इस पोर्टल पर लगभाग 250 से आधिक एप्प उपलब्ध है पर इन सभी एप्प को उपयोग में लेने के लिए हमें Sso Id की आवयकता पड़ती है जिसके लिए हमे sso portal पर registration करना होता है.
- अब यह जानने के बाद की sso id kya hoti hai तो अब जानेंगे की sso id kaise banate hai moble se और स्टेप अनुसार जानेंगे sso id banane ka tarika भी.
sso id kaise banaye mobile se in rajasthan sso portal, (जाने केसे अपने मोबाइल और कंप्यूटर से sso id कैसे बनाये)
आज हम जानेंगे की sso id kaise banaye mobie se in rajasthan sso web portal इसके बारे हम आज आपको अच्छे स्टेप के अनुसार पूरी प्रोसेस बताएँगे की केसे हम राजस्थान के sso portal पर अपना sso registration करते है.और फिर केसे डिटेल भरने के बाद sso id login करते है इसकी पूरी प्रक्रिया आज जानने की कोसिस करिंगे.
यह भी पढ़े-
- Amazon Pay Kya Hai, Amazon Pay में अकाउंट कैसे बनाये
- Bsc IT kya Hai, B.Sc IT Full Form, Sllyabous, Fees, B.Sc IT Ke Baad Kya Kare सीखे हिंदी में
- Dmlt Kya Hai, DMLT Full Form,DMLT कोर्स करने के बाद क्या करे 2023 में
- Zomato Kya Hai, Zomato Boy बनके Zomato से पैसे कैसे कमाए 2022 में
- Animation kya hai, Animation बनाना कैसे सीखें, Animation के फायदे
sso id banane ke liye documents –
Sso id banane ka tarika जानने से पहले आपको यह जान लेना है की Sso id Banane ke liye documents कोंसे हमारे पास होने चाहिए जिससे हम एस एस ओ आई डी बना सके-
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- Google आईडी
- Facebook पेज
- उद्योग आधार नंबर (UAAN)
- व्यवसाय रजिस्टर नंबर (BRN)
- SIPF नंबर
sso id के द्वारा होने वाले कार्य-
SSO id के जरिए आप ऐसे बहत सारे छोटे छोटे काम को घर बैठे हि कर सकते हो| जिस काम को करने के लिए आपको कहीं बाहार जाना पडता था उसे आप अपने हिसाब से कही से भी बैठे बैठे काम कर सकते हो|
- जन आधार कार्ड (Jan aadhar Card)
- कारीगर पंजीकरण (Artisan Reg)
- व्यवसाय के लिए पंजीकरण (Business Registration)
- डिजिटल आगंतुक रजिस्टर (Digital Visitor Register)
- बैंक पत्राचार (Bank correspondence)
- DCO (Drug Control Organisation)
- वन और वन्य जीवन (Forest and Wildlife)
- आई आई टी (ITI)
- नौकरी (Job)
- GST home portal
- एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन) LSG (Change of Land Use)
- शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन (SSO ID for Arms Licence)
- IFMS-RajSSP
- नौकरी मेला (Job Fair)
- ई-सखी (E-Sakhi)
- ई-लर्निंग (E-learning)
- ई-मित्र (E-Mitra)
- ईमित्र रिपोर्ट्स (E-Mitra Report)
- ई-बाजार (E-Bazaar)
- ई-देवस्थान (E-Devasthan)
- रोजगार (Employment)
sso id banane ka tarika – (sso id kaise banate hai)-
इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे है sso id kaise banaye mobile se और किस प्रकार इसका registration करते है और केसे Sso Id में login करते है और सारी सेवायो का उपयोग करते है यह पूरी प्रक्रिया आपको हम step by step बताएँगे.
note- हम आपको यह बताना चाहते है की मोबाइल हो या कंप्यूटर , लैपटॉप सभी से sso id banane ka tarika सामान है जो स्टेप मोबाइल पर है वो ही कंप्यूटर में है तो किसी से बना सकते हो स्टेप सभी में वही फॉलो करने है.
step-1 open rajasthan sso portal-
- Sso Id को बनाने के लिए हमे सबसे पहले राजस्थान वेब पोर्टल यानि rajasthan sso portal पर जाके हम Sso Id बना सकते है जिसके लिए हमे यहाँ- Click Here करे.
- Sso Id बनाने के लिए अब हमे उपर दी हुयी लिंक से हमारे सामने rajasthan sso portal खुल जाएगी और हमारे सामने पोर्टल का डैशबोर्ड दिखाई देने लगेगा.
- अब हमे Sso Id बनाने के लिए जैसा चित्र में दिखाया गया है वेसे ही हमे भी दिए आप्शन registration पर click करना होगा.
- ragistration पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने ragistration page open हो जायेगा.
step-2 select account – gmail, facebook, others
- registration पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने registration page ओपन हो जायेगा फिर हमारे सामने user का type select करना होगा.
- users में यहाँ पर हमारे सामने तीन प्रकार के user दे रखे है जिसमे 1.-citizen , 2.-Udhyog, 3.- govt. employe
- इन तीनो user का मतलब भी आपको बता देते है जिसमे नाम से ही पता लग रहा है यहा citizen से मतलब है एक साधारण नागरिक से यानि कोई भी नागरिक यहाँ से अपना registration कर सकता है.
- udhyog से मतलब है की यहाँ पर जो भी rajasthan corporate office and industries वो यहाँ registration कर सकते है.
- govt. employe से मतलब की राजस्थान सरकार के जो भी सरकारी कर्मचारी है या फिर जो भी सरकारी संस्था है वो यहाँ पर registration कर सकते है.
- आज हम आपको यहाँ पर citizen user का registration करना और केसे Sso Id बनती है उसके बारे में आगे बताएँगे.
- अब हमे यह पर citizen को सेलेक्ट कर लेना है इसको सेलेक्ट करने के बाद हमारे सामने चार आप्शन दिखाई देते है.
- जिनमे jan aadhar , bhamashah, facebook or google यानि इन चारो मेसे किसी भी एक से अपनी Sso Id बना सकते है यानि आप अपने जनआधार न. से या फिर भामाशाह कार्ड के न. से जोड़कर Sso Id बना सकते है.
- आज हम आपको google account यानि gmail id से Sso Id बनायेंगे. इसीलिए हमें यहाँ पर google select कर लेना है
- जेसे ही हम इसे सेलेक्ट करिंगे तो हम अपनी gmail id पर चले जायेंगे.
Read Here – how to delete truecaller account
step-3 verify google account for sso id
- जेसे ही हम google पर क्लिक करते है तो हमारे सामने एक नया पेज खुल जाता है जो की वो पेज हमारी gmail id का login page होता है.
- अब हमे यहाँ पर अपनी gmail id से लॉग इन कर लेना है जिसके लिए हमारे पास gmail account के id or password होने चाहिए और यदि हमारी gmail id नही बनी हुयी है तो उसे भी पहले बना लेना है.
- जेसे ही gmail id or password से लोगिंग करिंगे तो फिर यह पेज हमें फिर से sso portal पर पंहुचा देगा.
step-4 verify registration id or password
- अब हमारे सामने sso portal सामने दिखने लगेगा जिसमे हमे सबसे उपर हमे अपनी Sso Id दिखेगी जो की हमे नोट कर लेनी है भविष्य में ज़रुरत पड़ेगी.
- नीचे दिए फ़ील्ड्स में हमारे सामने password option दिखेगा उसमे हमे अपने अनुसार password डाल देना है और इसके नीचे confirm password में भी वही password डाल देना है.
- इसके बाद अगले फील्ड में अपना मोबाइल न. डालना है जो की verify करना होगा और अगले फील्ड अपनी email id डाल देनी है.
- मोबाइल न. और email id मेसे किसी एक को भी डाल सकती है और दोनों को भी डाल सकते है.
- उसके बाद register पर क्लिक कर देना है जेसे ही हम क्लिक करंगे तो हमारी sso id बनके तेयार हो जाएगी.
sso id banane ke fayde-
- SSO ID Rajasthan सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद, सामान्य नागरिकों के लिए एक ही नाम और पासवर्ड का उपयोग करके विभिन्न प्राइवेट और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
- इस sso के जरिये आप विभिन्न प्रकार के बिलों का भुकतान कर पाएंगे।
- इस पोर्टल का पंजीकरण करने के बाद आपको सरकारी योजनाओं के आवेदन में फिर से पंजीकरण करने की आवश्यकता नही है।
sso id से जुडी लिंक –
आप इन लिंक पर क्लीक करके सीधे ही जिस पेज को आपको जाना है उसे यंहा से सीधे ही पहुच सकते है-
Login | Click Here |
Registration | Click Here |
SSO ID Service Type List | Click Here |
Online Registration Video Clip | Click Here |
Forgot SSO ID | Click Here |
Forgot Password | Click Here |
SSO ID Helpline Number & Email ID | Click Here |
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको sso id kaise banaye mobile se इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Sso id kaise banaye Mobile, Sso id kya hoti hai, Sso id banane ke liye documents, sso id kaise banate hai, sso id banane ka tarika Or computer se sso id kaise banaye, के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
SSO के माध्यम से नागरिक किन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं
जन आधार कार्ड (Jan aadhar Card)
कारीगर पंजीकरण (Artisan Reg)
व्यवसाय के लिए पंजीकरण (Business Registration)
डिजिटल आगंतुक रजिस्टर (Digital Visitor Register)
बैंक पत्राचार (Bank correspondence)
DCO (Drug Control Organisation)
वन और वन्य जीवन (Forest and Wildlife)
आई आई टी (ITI)
नौकरी (Job)
GST home portal
एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन) LSG (Change of Land Use)
शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन (SSO ID for Arms Licence)
IFMS-RajSSP
नौकरी मेला (Job Fair)
ई-सखी (E-Sakhi)
ई-लर्निंग (E-learning)
ई-मित्र (E-Mitra)
ईमित्र रिपोर्ट्स (E-Mitra Report)
ई-बाजार (E-Bazaar)
ई-देवस्थान (E-Devasthan)
रोजगार (Employment)
6 thoughts on “Rajasthan SSO Id Kaise Banaye mobile se In 2023”
Comments are closed.