How to make passport size photo in photoshop 7 step by step

आज हम जानेंगे की कंप्यूटर से Adobe photoshop kya hai | How To Make Passport Size Photo In Photoshop 7 Step By Step |

Adobe photoshop kya hai

आज हम जानेंगे की Adobe photoshop kya hai और यह क्यों बनाया गया था और किस प्रकार हमारे कम आता है.

Photoshop एक image editing सॉफ्टवेयर है जिसे raster graphics editor भी बोला जाता है जो Adobe Inc. कंपनी ने Mac और विंडोज ऑपरेशन सिस्टम के लिए बनाया है.

फोटोशॉप मुख्य रूप से डिजिटल art, graphic design, image editing के लिए किया जाता है.
इस software को दो भाइयों के द्वारा बनाया गया था जो की हैं Thomas और John Knoll सन 1988 में. और सन 1989 में,

John ने इस program को Adobe Systems को पूरी तरह बेच दिया था, और जिसे बाद में “Photoshop” के नाम से market किया गया.

Adobe photoshop Photo Editing का एक बहुत ही लोकप्रिय सॉफ्टवेर है जो adobe company द्वारा निर्मित किया गया है जो की image editing का एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेर है जिसमे हम आसानी से image editing कर सकते है .

पर एडोबी फोटोशोप में editing करने के लिए हमें पहले फोटोशोप को उपयोग करना सीखना पड़ता है क्योकि फोटोशोप एक बड़ा सॉफ्टवेर है जिसमे बहुत सारे फंक्शन है जो की आसानी से नही सीखा जा सकता है

उनके लिए काफी practice की जरूरत पड़ती है जेसे जेसे हम सीखते है तो वेसे ही हमे फोटोशोप उपयोग करना आने लग जाता है.

adobe photoshop 7.0 kaise download kare –

अब तक हमने जाना की Adobe photoshop kya hai लेकिन अब हम जानते है adobe photoshop 7.0 kaise download kare जिसकी प्रोसेस स्टेप अनुसार आपको बताते है.

  • Step 1 : निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप Adobe Photoshop 7.0 को डाउनलोड कर लीजिये।
    • यंहा पर क्लीक करे – Download
  • Step 2 : ध्यान रहे की ये एक RAR फाइल है, जो आप फाइल डाउनलोड किये है उस पर Right Click कीजिये फिर extract here ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये जिसे की आपकी जो फाइल है वो नार्मल फाइल में कन्वर्ट हो जाये।
  • Step 3 : अब नार्मल फाइल को Double Click करके Open कीजिये जिसमे कई फाइल आपको देखने को मिलेंगे, जिसमे आपको दो फाइल दिखेंगे setup के नाम से आपको select करना है setup.exe ये एक Window setup फाइल है और setup.exe फाइल पे double click कीजिये then ok.
  • Step 4 : अब आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन शो होगा जहा पर आप next कीजिये।
  • Step 4 : अब यहाँ पर आपको कुछ information देना पड़ेगा और Serial Number भी आप चाहे तो दिए गए serial number copy करके past कर सकते है then next then ok फिर केवल आप next next करते जाये install हो जायेगा।
  • इंस्टाल होने के बाद आपसे यंहा पर सेरिएल की मांगता है तो उसे वहा पर आपको यह दल देना होगा 1045-1209-6738-4668-7696-2783 और इससे उपर वाली लाइन में कुछ भी अपने नाम डाल सकते है.
  • Step 4 : install होने के बाद ओपन करने के लिए start menu पे single click कीजिये फिर

How to make passport size photo in photoshop 7 step by step –

  • हमारा आज का how to make passport size photo in photoshop 7 step by step टॉपिक है की फोटोशोप से passport size photo Kaise banaye step by step process के ज़रिये हम सीख्नेगे वेसे तो फोटोशोप के बहुत सारे software version है.
  • आज के समय में नये एडोबी फोटोशोप के नये अपडेटेड वर्जन आ चुके पर आज हम फोटोशोप का ही पुराना वर्जन adobe photoshop 7 जो की फोटोशोप का बहुत ही लोकप्रिय और आसान वर्जन है जिससे के माध्यम से हम आज how to make passport size photo in photoshop 7 step by step बनाना सीखेंगे.

Photoshop Me Passport Size Photo kaise banaye-

आज हम जानेंगे की Adobe Photoshop me Passport Size photo Kaise Banaye यानी आपको बताने वाली है की Passport Size Photo kaise banaye Hindi me यह प्रोसेस आपको स्टेप अनुसार बताएँगे.

Step – 1 Open Photo in Photoshop

  • सबसे पहले हमे जानना होगा की हमारे कंप्यूटर में adobe photoshop 7  software है या नही और यदि हमारे कंप्यूटर या लेपटोप में एडोबी फोटोशोप सॉफ्टवेर नही है तो
  • फिर हमे सबसे पहले adobe photoshop software को installed करना होगा जिसके लिए हम इसे adobe company की official website से इसे डाउनलोड कर लेना है और फिर इसे installed कर लेना है .
  • Installed करने के बाद हमे एडोबी फोटोशोप को OPEN करना होगा जेसे ही सॉफ्टवेर खुलेगा हमारे सामने बहुत सारे OPTION दिखने लगेंगे.
how to make passport size photo in photoshop 7 step by step
  • अब हम फोटोशोप के FILE MENU में जाके OPEN OPTION पर क्लिक करके या फिर CTRL + O KEY PRESS करके भी  हमे उस फोटो को OPEN करना होगा
  • जिसके हमे पासपोर्ट साइज़ के फोटो तैयार करने है उस फोटो को हम यह ओपन कर लेंगे. फोटो ओपन होने के बाद हमे आगे कई सारे काम करने होंगे जिसकी सहायता से में आसानी से पासपोर्ट साइज़ फोटो बना लिंगे.

Step –2 Crop Photo in Passport Size and Remove Background

  • Photoshop 7 में फोटो ओपन करने के बाद हमे फोटोशोप के tool box में जाना होगा और फिर उसमे बहुत सारे टूल होते है जिनमे से हमे पहले crop tool को select करना होगा उसके बाद हमे size को सेलेक्ट करना होगा की
photoshop me passport size photo kaise banaye
  • जिसके लिए हमे पासपोर्ट साइज़ फोटो के width , height or resolution को चुनना होगा की फोटोशोप फोटो के लिए हमे कितनी साइज़ देनी होती है जिसके लिए हम आज आपको साइज़ डालके भी बताएँगे जिसमे हम CM (सेमी) में डाल सकते है और INCH में भी डाल सकते है
  • आज हम आपको दोनों के साइज़ आपको यहाँ पर डालेंगे जेसे हमने चित्र में बताया है की WIDTH – 3.0 , HEIGHT – 3.5 OR RESOLUTION – 250 PX डाला है और इंच में WIDTH -1.2 IN , HEIGHT – 1.5 IN OR RESOLUTION – 250 PX डाल सकते है और इसे अपनी फोटो की साइज़ अनुसार आप इसे बढ़ा और घटा भी सकते है जितनी साइज़ आपको अपने अनुसार PERFECT लगे उतनी ही WIDTH OR HEIGHT को घटा और बड़ा सकते है
  • साइज़ सेट करने के बाद हमे फोटो को CROP TOOL के द्वारा SELECT करके उसे CROP कर देना है जेसे ही फोटो crop होगा वेसे ही वो फोटो पासपोर्ट साइज़ में आजायेगा उसके बाद हमे यदि उस फोटो का background remove करना होतो हमे magic tool के ज़रिये आसानी से कर सकते है उसके लिए हमे magic tool को सेलेक्ट करेंगे और जहा जहा से हमे background remove करना है वह से हम उसे इस टूल के जरिये हटा सकते है दोनों टूल को हम
how to make passport size photo in photoshop 7 step by step magic tool

यहाँ इस चित्र में दिखा रहे है.

Step – 3 open new sheet and move photo in sheet  

  • उपरोक्त निर्देशानुसार अब हमारा पासपोर्ट साइज़ फोटो तेयार हो चूका है अब उसे हम प्रिंट देने के लिए हम नयी  सीट यानि नया पेज को फोटोशोप में खोलना है जिसके लिए हम फोटोशोप के file menu में जाकर new option को select करके या फिर ctrl+n के द्वारा हम नयी सीट खोल लेंगे
how to make passport size photo in photoshop 7 step by step move and stoke
  • सीट खुलने के बाद हमे उस को फोटो को move tool के सहायता से हम उस फोटो को इस सीट पे लेकर आयेंगे जेसे ही हम फोटो को सीट पर लेयेंगे तो फोटो के चारो और selected area दिखने लगेगा अब हमे यदि अपने फोटो के चारो और border लगाना है तो हम stroke का उपयोग करेंगे जिसके लिए फोटोशोप के edit menu में जाकर हमे stroke को सेलेक्ट करना होगा.
  • इसको सलेक्ट करने के बाद हमे एक अलर्ट बॉक्स ओपन होगा वहा हमे बॉर्डर कितना रखना है उसके लिए साइज़ सेट करना होगा जिसके लिए हमे पिक्सेल देनी होगी मेने यह पर 0.5 px दी है और color में black चुना है आप अपनी हिसाब से इसे बदल भी सकते है.

Step – 4 Set more passport size photo in sheet  

  • अब उपरोक्त प्रक्रियानुसार सीट पर हमारा फोटो आ चूका है अब हमे इस एक फोटो मेसे कई फोटो बनाने है तो अब एक ही सीट पर एक से अधिक फोटो बनायेंगे उसके लिए हमे keyboard की Alt के साथ move tool का उपयोग करिंगे जिससे हमारे उस फोटो की कॉपी तेयार हो जाएगी ऐसे हम एक से अधिक फोटो बना सकते है.
adobe photoshop kya hai
  • एक और तारीका है की हमे यदि बार बार alt key के साथ उपयोग से बचने के लिए हम ctrl + E का उपयोग करके हम फोटो की कॉपी बना सकते है ऐसे हम एक सीट पे हम बहुत सारे पासपोर्ट साइज़ फोटो तेयार कर सकते है.

Step – 5 Print Preview and Print

  • अब हमारे फोटो सीट पूरी तरह से तेयार हो चुकी है अब इस सीट का प्रिंट देना है जिसके लिए हमे ctrl + p key का उपयोग कर सकते है या फिर file menu में जाकर उसमे print preview को सेलेक्ट करके के भी प्रिंट कर सकते है .
  • हमे प्रिंट देने से पहले उस सीट को ये देखना है की सीट का प्रिंट सही से आ रहा है या नही जिसके लिए हम print preview करके देख सकते है और यदि सीट पूरी तरह से सही नही आ रही है तो वहा हम उसे सेट कर सकते है इसे manually भी कर सकते है और फोटोशोप के एक आप्शन fit to media वाले आप्शन पर टिक करना है जिससे स्वत ही फोटो सीट सेट हो जाएगी और हम पूरी तरह इस सीट का प्रिंट दे सकते है.
how to make passport size photo in photoshop 7 step by step print preview

यह भी पढ़े –

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको how to make passport size photo in photoshop 7 step by step इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम how to make passport size photo in photoshop 7 step by step , passport size photo kaise banaye hindi me, adobe photoshop me passport size photo kaise banaye के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

 

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.