आज हम जानेंगे की B Com Kya Hai | B Com Course Detail In Hindi | B Com Full Form In Hindi | B Com के बाद क्या करे | B Com के बाद Jobs And Salary
B Com Kya Hai-बी कॉम क्या है-
आज हम जानेंगे की B Com KYA HAI, B Com FULL FORM IN HINDI है और जी से जुडी जानकारी हिंदी में बताने वाले है-
बैचलर ऑफ़ कॉमर्स यानि बी कॉम एक स्नातक डिग्री यानि Under graduate डिग्री है जिसे 12वी के बाद कोई भी कर सकता है.
वैसे Commerce के Students ही इस क्षेत्र में जाना पसंद करते है. लेकिन इच्छा के अनुसार कोई भी Accounting और Finance में अपना Career बना सकता है.
इस Course की अवधी 3 वर्ष का होता है जो 6 Semester में बता हुआ होता है. बी कॉम की एडमिशन प्रक्रिया कॉलेज और University के अनुसार यानि Direct या Entrance के बाद होता है.
बी कॉम Regular और Distance दोनों से किया जा सकता है. निर्भर करता है कि आपकी University या College इसकी मान्यता प्रदान करे. इसमें सब्जेक्ट्स आप अपने अनुसार Decide कर सकते है जिसमे अपना करियर सुनिचित करना हो
b com course detail in hindi-
Course Level | Graduation |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष (6 semester) |
कोर्स फीस | 10,000 से 1,00,000 लाख तक |
पात्रता | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th |
प्रवेश प्रक्रिया | डायरेक्ट एडमिशन, प्रवेश परीक्षा |
परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर वाइज |
नौकरी प्रोफ़ाइल | CA, Accountant, Bank manager |
प्लेसमेंट के अवसर | सरकारी और निजी क्षेत्र में |
सैलरी | 2 से 6 लाख प्रति वर्ष |
B Com Full Form in Hindi-
B.Com का पूरा नाम हिंदी में “वाणिज्य स्नातक” (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स) तथा अंग्रेजी में Bachelor Of Commerce होता है,
b com फुल फॉर्म अंग्रेजी में = Bachelor Of Commerce
b com फुल फॉर्म हिंदी में = वाणिज्य स्नातक
b com के लिए योग्यता-
बीकॉम एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है इससे साफ़ जाहिर होता है। कि इसे 12th के बाद ही किया जा सकता है।
इंटरमीडिएट 50% मार्क्स से पास करके बीकॉम में प्रवेश पा सकते है।
12वी आप Commerce या PCM, PCB से ही उत्तीर्ण कर सकते है।
यदि आप कॉमर्स से इंटरमीडिएट की पढाई करते है। तो आपके लिए बेहतर हो सकता है।
b com में subject-
कॉमर्स से जुड़े कई सब्जेक्ट बीकॉम में पढ़ाये जाते है। इसके अलावा भी कई विषय बीकॉम कोर्स में पढ़ाये जाते है जो अलग अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ाये जाते है। जिस भी विश्वविद्यालय से आप बीकॉम करना चाहते है। तो आपको वहा के सिलेबस पर एक नजर ज़रूर डाल लेना चाहिए।
1 | इकोनॉमिक्स | Economics |
2 | बैंकिंग | Banking |
3 | बिज़नेस लॉ | Business Law |
4 | टैक्सेशन | Taxation |
5 | कम्पनी लॉ | Company law |
6 | फाइनेंसियल एकाउंटिंग | Financial accounting |
7 | कॉस्ट एकाउंटिंग | Cost accounting |
8 | इनकम टैक्स | Income Tax |
9 | मैनेजमेंट | Management |
10 | बिज़नेस आर्गेनाईजेशन | Business Organization |
B COM की फीस कितनी है?
एक अंदाज के अनुसार देखा जाए तो गवर्नमेंट कॉलेज में बैचलर ऑफ कॉमर्स की सालाना फीस ₹10,000 से लेकर के ₹30,000 के आसपास होती है।
वहीं प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स को करने के लिए 3 सालों में आप अधिक से अधिक ₹3,00000 से लेकर ₹4,00000 तक की फीस भरेंगे।
b com course kaise kare –
अब तक हमने जाना है की B Com Kya Hai, B Com Full Form in Hindi, b com course detail in hindi के बारे में जाना है और
अब हम बात करते है की आप b com kaise kare, बी कॉम करने के लिये आपको क्या करना पड़ेगा step by step बताने वाले है-
कक्षा 10+2 पास करें |
---|
आपको बी कॉम कोर्स करने के लिये सबसे पहले 10+2 पास होना होगा जिसमे की आपका commerce विषय होना जरुरी होता है, अगर आपने कक्षा 12 विज्ञान से पास किया है तभी आप इस कोर्स को कर सकते है। तो सबसे पहले आप कक्षा 12 को 45 से 50% मार्क्स के साथ पास करले। |
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करे |
---|
जैसे ही आप कक्षा 12 पास कर लेते है तब आपको बीकॉम के प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन कर देना होगा, उसके लिये आप जिस collage मे प्रवेश लेना चाहते है। उस collage के official वेबसाइट पर जा सकते है या फिर किसी साइबर कैफे मे जा कर बीकॉम के प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन क र देना है। |
प्रवेश परीक्षा को पास करे |
---|
जब आप बी कॉम के प्रवेश परीक्षा का आवेदन कर देते है फिर, जिस दिन यह प्रवेश परीक्षा होगा आपको उस दिन जाकर परीक्षा दे देना होगा। और इससे पहले आपको इस प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर लेनी है। ताकी आप इस परीक्षा को क्लियर कर सके और किसी अच्छे collage मे admission ले सके। |
कॉलेज का चयन करे |
---|
जब आप बी कॉम की प्रवेश परीक्षा पास कर लेते है तब आपको मेरिट के हिसाब से collage मिल जाता है और फिर आपको उस collage मे जाकर important document के साथ फीस जमा करके बी कॉम मे admission ले लेना होता है। |
बी कॉम मे प्रवेश ले |
---|
और जैसे ही आपको बी कॉम मे admission मिल जाता है तब आपको 3 साल मे इस कोर्स को पुरा करना होता है जिसमे आपको commerce से related विषय पढ़ाया जाता है। |
B Com के बाद क्या करे –
कुछ खास कोर्स जो लोग अब भी कम करने के बाद चुनते हैं उनके बारे में नीचे बताया गया है।
Master of commerce (Mcom)-
बीकॉम के बाद एमकॉम भी एक बहुत अच्छा सुझाव हो सकता है। इसे पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री भी कहते हैं इसमें आप अपने क्षेत्र की पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं और उसमें ज्यादा गहन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आप Mcom को Economy, Finance, Marketing, Banking, Trade, Taxes इन सब विषयों से कर सकते हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मुश्किल नहीं होगी।
वाणिज्य में मास्टर डिग्री लेने के लिए आपको बीकॉम में 50% से ज्यादा अंक प्राप्त करना होगा।
Chartered accountant (CA)-
ज्यादातर यह देखा जाता है की वह छात्र जो b com करते हैं उनका मुख्य उद्देश्य CA ही होता है। इस क्षेत्र में आप खूब नाम और पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको CA की परीक्षा में उतरे ना होना होगा।
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)-
बिजनेस हर देश की जरूरत है इस क्षेत्र में आपके लिए अनेकों दरवाजे खुलते जा रहे हैं। व्यवसाय में Master Degree लेने से आपके अंदर व्यवसाय का कौशल तो जागेगा ही साथ ही आप किसी भी कंपनी में बड़ी अच्छी नौकरी आसानी से पा सकते हैं।
एमबीए के लिए आपको सीएटी (CAT) के परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा, और उसके बाद अब भारत के IIM Colleges में अपना नामांकन करवा सकते हैं। B com के बाद MBA यह बहुत अच्छा कोर्स माना जाता है। ये 2 साल का कोर्स है।
LLB-एल एल बी-
बी कॉम कोर्स के बाद LLB Course भी एक अच्छा सुझाव हो सकता है इसे करने के बाद आपके अंदर commerce business का Skill तो होगा ही साथ में आपको कानून की समझ भी हो जाएगी।
आजकल हर कंपनी को एक legal advisor की जरूरत होती है और आप इस पोस्ट को इस कोर्स के बाद हासिल कर सकते हैं।
b com के बाद jobs and salary –
बी.कॉम पूरा करने के बाद निचे दिए गए निम्न पोजीशन पर आपका सिलेक्शन हो सकता है.
- Business Development Trainee
- Accountant
- Consultant
- Author
- Company Secretary
- Finance Officer
- Business Analyst
- Sales Analyst
- Tax Accountant
- Junior Analyst
- Stock Broker
- Economist
ये सभी positions अपने आप में एक अच्छा वैल्यू रखते है, बी.कॉम पूरा होने के बाद आसानी से आपको इस पोसिशन्स पर जॉब मिल जायेगा.
B Com के बाद कौनसे Private या सरकारी Jobs मिलते है-
बीकॉम करने से कौन सी नौकरी मिलती है? बी.कॉम के बाद आप निम्न फील्ड में जॉब पा सकते है जिसका लिस्ट निचे दिया गया है.
- Industrial Houses
- Business Consultancies
- Banks
- Public Accounting Firms
- Educational Industries
- Policy Planning
- Budget Planning
- Merchant Banking
- Marketing
- Inventory Control
- Treasury and Forex Department
- Indian Navy
- Working Capital Management
- Investment Banking
- SBI PO
- SBI Clerk
- IBPS PO
- Indian Airforce
- IBPS Clerk
- RBI Grade B Officer
- Income Tax Officer
- Indian Army
- IAS
- IPS
- Inspector Assistant
b com करने के बाद सैलरी-
एक B.Com candidates अच्छा सैलरी पैकेज पा सकता है. लेकिन सैलरी उसके डिपार्टमेंट पर निर्भर करता है. और अगर कुछ वर्षो का एक्सपीरियंस हो, तो वह और भी अच्छा सैलरी पैकेज पा सकता है.
एक फ्रेशर candidates को 13,000 से 25,000 के बिच प्रत्येक महिना सैलरी मिल सकता है. और Experience Candidates को 50 से 1 लाख तक की सैलरी सरलता से प्राप्त हो सकती है.
बीकॉम (B COM) करने के फायदे-
- बैचलर ऑफ कॉमर्स कोर्स करने के बाद आप एमकॉम, एमबीए और एमसीए जैसे कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं और इसे करके पोस्टग्रेजुएट बन सकते हैं।
- इस कोर्स को सफलतापूर्वक पास करने के बाद आप अकाउंटिंग की फील्ड में अपने कैरियर को स्थापित कर सकते हैं।
- इसे करने के बाद आप चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
- बैचलर ऑफ कॉमर्स पासआउट अभ्यर्थी गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको फाइनेंस अकाउंटिंग और टैक्स की अच्छी इंफॉर्मेशन हासिल हो जाती है।
- इसे करने के बाद अधिकतर विद्यार्थी बैंक में नौकरी पाने का प्रयास करते हैं।
- किसी भी दुकान में आप अकाउंट के काम को इस कोर्स को पूरा करने के बाद संभाल सकते हैं।
B COM के लिये बेस्ट कॉलेज – best collage for b com-
- श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स – न्यू दिल्ली
- जैन यूनिवर्सिटी – बंगलोरे
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजिस्थान – जयपुर
- लखनऊ यूनिवर्सिटी – लखनऊ
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़
- एनआईएमएस यूनिवर्सिटी – जयपुर
- हंस राज कॉलेज – न्यू दिल्ली
- बीबीडी यूनिवर्सिटी – लखनऊ
- गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी – बंगलोर
- निज़ाम कॉलेज – हैदराबाद
निकर्ष-
यह भी पढ़े-
MBA Kya Hai, MBA Full Form, अवधि, फीस, Entrance Exam, Syllabus, Collage, और MBA के बाद क्या करें
M Pharma Kya Hai, M Pharma Fees, Collage, M Pharma के बाद Jobs, सैलरी
MCA Kya Hota Hai, Mca Full Form, MCA कोर्स कैसे करे और MCA के बाद नोकरी और सैलरी
D Pharma Kya Hai, D Pharma Full Form, Fees, Syllabous, योग्यता, D Pharma Ke Bad Kya Kare
Bsc IT Kya Hai, B.Sc IT Full Form, Sllyabous, Fees, B.Sc IT Ke Baad Kya Kare सीखे हिंदी में
- जैसा की आज हमने आपको B Com Kya Hai, b com course detail in hindi, B Com Full Form in Hindi, b com course kaise kare, B Com के बाद क्या करे के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.